सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने खरीदी थी ४ लाख की राइफल: रिपोर्ट
Mumbai : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के मर्डर के बाद सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिला था जिसमे उनको भी मारने की बात लिखी गयी थी। शुरुवाती जांच से पता चला था की लेटर लॉरेंस बिश्नोई के किसी गैंग मेंबर ने भेजा था।
लॉरेंस बिश्नोई अभी पुलिस हिरासत में है और एक रिपोर्ट की माने तो उन्होंने सलमान खान को मारने के लिए ४ लाख की राइफल खरीदने की बात कबूली है। बिश्नोई ने कहा की २०१८ में वो सलमान खान को मार के उनको सबक सिखाना चाहते थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और उनकी कम्युनिटी को चिंकारा डियर बहुत प्यारे है और सलमान खान पर एक ऐसे ही डियर को मारने का आरोप है जिसके चलते वो सलमान खान को सबक सीखना चाहते है।
लॉरेंस ने बताया की उस समय उनके पास पिस्तौल होती थी और सलमान खान को दूर से ही निशाना बनाने के लिए उन्होंने राइफल खरीदी थी।
(Image)