पाकिस्तान सेना ने दिए 30,000 रुपए भारतीय सैनिकों पर हमला करने के लिए
New Delhi : हाल ही मे पकड़े गए आतंकवादी तबरक हुसैन ने एक बाद खुलासा करते हुए बताया की उसको पाकिस्तान सेना के एक बड़े अधिकारी ने फिदायीन अटैक के लिए मोटी रकम दी थी । तबरक को भारतीय सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर के पास हुई एक मुठभेड़ में जिंदा पकड़ा है।
आप भी देखिए इस बड़े खुलासे की विडिओ :
तबरक ने बताया की पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने लगभग 30,000 रुपए देके उसको भारतीय सैनिकों पे हमला करने को कहा था.
हमले को पूरा करने आया तबरक और उसके 3-4 साथी 21 अगस्त को भारतीय सेना से हाथों पकड़े गए और उनके मंसूबे अधूरे ही रह गए।