'Far Out': Apple अपने नए प्रोडक्टस सितंबर 7, 2022 को लॉन्च करेगा
New Delhi : Apple कंपनी ने 'Far Out' नाम से अपने आने वाले ईवेंट की घोषणा कर दी है। सितंबर 7, 2022 को कंपनी अपने आने वाले नए प्रोडक्टस अनाउन्स करेगी। यह ईवेंट स्टीव जॉब्स थीअटर में Apple के कुपर्टिनो कैंपस में किया जाएगा।
Apple अपने ईवेंट को अपनी वेबसाईट, यूट्यूब और Apple tv पर लाइव स्ट्रीम भी करेगी.
आपकों बात दे की इस ईवेंट के दौरान कंपनी अपने आने वाले नए smartphone Apple iPhone 14 से भी पर्दा उठा सकती है. आप ईवेंट मे 6.1-इंच iPhone 14, a 6.7- इंच iPhone Max, a 6.1- इंच iPhone 14 Pro, and a 6.7- इंच iPhone 14 Pro Max भी देख सकते है।
Apple iPhone 14 Pro model मे कंपनी अपनी नई A16 चिप का इस्तेमाल करके फोन को और भी फास्ट अंदाज मे पेश करेगी ।
iPhone के इलवा कंपनी अपनी स्मार्ट वाच भी अनाउन्स कर सकती है.