News Heads uses third party cookies and similar technologies to enhance your browsing experience and ad services. By using this website you agree to our updated Privacy Policy and Terms of use. Learn more

9 सेकंड मे खत्म सुपेरटेक का ट्विन टावर | Noida's twin tower turns history in 9 seconds

9 सेकंड मे खत्म सुपेरटेक का ट्विन टावर | Noida's twin tower turns history in 9 seconds

Noida : सालों की लड़ाई और विरोध के बाद आखिरकार 28 अगस्त 2022 को नोएडा मे स्थित सुपेरटेक के ट्विन टावर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार धराशायी कर के इतिहास बना दिया गया। बहुमंजली गगनचुंबी इस इमारत को सिर्फ 9 सेकंड मे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। 

नोएडा के सेक्टर 93A मे स्थित 100 मीटर ऊंची ट्विन टावर को वॉटर्फॉल इम्प्लोशन तकनीक के जरिए धराशायी किया गया। लगभग 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल करके पूरी सावधानी के साथ ये टावर जमींदोष किया गया।

सोशल मीडिया पे लोगों ने डाली अनेक विडिओ

जैसे ही इमारतों को गिराया गया सोशल मीडिया पे लोगों ने इसकी अनेक विडिओ डाल कर भारत के सबसे बड़े demolition को दुनिया के साथ सांझा किया। 

वार ज़ोन जैसा हुआ नजारा

ट्विन टोअर के गिराए जाने के बाद वहा का नजारा किसी वार ज़ोन जैसा हो गया है जहा हार तरफ मलबा ही मलबा पड़ा हुआ है। 

ट्विन टावर गिराने मे आया कितना खर्च

बिल्डिंग को गिराने के लिए बहोत ज्यादा मात्र मे विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया जिसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।  

Next Story