News Heads uses third party cookies and similar technologies to enhance your browsing experience and ad services. By using this website you agree to our updated Privacy Policy and Terms of use. Learn more

Dart Mission: NASA पृथ्वी को asteroid से बचाने मे सक्षम

Dart Mission: NASA पृथ्वी को asteroid से बचाने मे सक्षम (Image: Pixabay)

New Delhi : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA) ने अपने नाम एक और बड़ा कीर्तिमान कर लिया है। कुछ दिन पहले डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट (Double Asteroid Redirection Test - DART) मिशन के स्पेसक्राफ्ट को डिडिमोस (Didymos) एस्टेरॉयड के चारों तरफ घूम रहे छोटे एस्टेरॉयड डाइमॉरफोस (Dimorphos) से टकरा दिया गया था. अब नासा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है की उनका ये टेस्ट सफल रहा है जिसके चलते एस्टेरॉयड को दूसरी ऑर्बिट में धकेल दिया गया है.

मिशन के दौरान ऐस्टरॉइड को सफलतापूर्वक दूसरी ऑर्बिट मे धकेलना नासा के लिए एक महत्वाकांक्षी उपलब्धि है जिसे वो अब एक ऐसा एतिहासिक पल बता रहे है जिस से आने वाले समय मे पृथ्वी को ऐस्टरॉइड अटैक से बचाया जा सकेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की डार्ट मिशन (DART Mission) स्पेसक्राफ्ट की लंबाई 19 मीटर थी.  वही जिस ऐस्टरॉइड से इसकी टक्कर की गई उसकी लंबाई 163 मीटर है. 

आपको ये भी बता दे की जिस ऐस्टरॉइड से टक्कर की गई उस से पृथ्वी को किसी प्रकार का खतरा नहीं था ये सिर्फ एक टेस्ट मिशन था जिसके चलते भविष्य मे हो सकने वाले टकराव को रोका जा सके। मिशन के दौरान वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी चुनौती छोटे से ऐस्टरॉइड से सटीकता से टक्कर मारना था क्यूंकी ऐस्टरॉइड पृथ्वी से करोड़ों किलोमीटर दूर स्थित था। 

Next Story