"उज्जैन भारत की आत्मा": प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया महाकाल कॉरिडर का उद्घाटन
New Delhi : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन के महाकाल कॉरिडर का उद्घाटन किया। इस से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद प्रधान मंत्री जी ने जन सम्बोधन करते हुए उज्जैन को भारत की आत्मा बताया। पीएम ने कहा कि उज्जैन के कण-कण में आध्यात्म है. उन्होंने कहा कि यहां ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां कालचक्र का 84 कल्पों का का प्रतिनिधित्व करते 84 शिवलिंग हैं, यहां 4 महावीर हैं. 6 विनायक हैं. 8 भैरव हैं. नवग्रह हैं. 10 विष्णु हैं. 11 रुद्र हैं. 12 आदित्य हैं. 24 देवियां हैं और 88 तीर्थ हैं. और इन सबके केंद्र में महाकाल विराजमान हैं.
अभी फेज 1 का उद्घाटन किया गया है जिसमे शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की लीलाओ का वर्णन किया गया है। दूसरे चरण पर काम पहले से ही चल रहा है. जून 2023 तक पूरी परियोजना को पूरा किया जाना है.
परियोजना के तहत दूसरे चरण मे 'शिखर दर्शन’ का निर्माण किया जाएगा। इस कॉरिडर को बनाने मे लगभग 3 साल का समय लगा है।