News Heads uses third party cookies and similar technologies to enhance your browsing experience and ad services. By using this website you agree to our updated Privacy Policy and Terms of use. Learn more

Nepal Plane Crash: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश | चीन की मदद से बना नेपाल का वो एयरपोर्ट, 14 दिन पहले हुआ था उद्घाटन

Nepal Plane Crash: लैंडिंग से 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश | चीन की मदद से बना नेपाल का वो एयरपोर्ट, 14 दिन पहले हुआ था उद्घाटन

New Delhi : रविवार सुबह पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेपाल की येती एयरलाइन्स का एक विमान लैन्डिंग से करीब 10 सेकंड पहले हादसे का शिकार हो गया। हादसा नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के बीच सेती नदी पर हुआ। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक्सीडेंट के वीडियो देख कर ही अंदाज लगाया जा सकता है की ये हादसा कितना भयंकर था। 

मिली जानकारी के मुताबिक विमान मे 72 लोग सवार थे जिसमे कम से कम 40 यात्रियों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि इस विमान हादसे से चीन का सीधे तौर पर तो कोई रिश्ता नहीं है लेकिन फिर भी एक चीन का कनेक्शन जरूर दिखाई दे रहा है। हाल ही मे खुले पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चीन की मदद से बनाया गया है। नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था।  

चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 1 जनवरी, 2023 को किया था. इसके अलावा एक और जानकारी मिली है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था.

हादसे से कुछ चंद सेकंड पहले का एक विडिओ भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यहाँ पर जानकारी की बात ये है की विमान को ATC द्वारा लैंड करने पर्मिशन दे दी गई थी और मात्र 10-15 सेकंड पहले ही विमान हादसे का शिकार हो गया। 

ATC कर्मचारी के मुताबिक, पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है. विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल गई थी, लेकिन थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती.

आइए अब जान लेते है पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ अहम बातें 

- एयरपोर्ट का उद्घाटन 1 जनवरी 2023 को किया गया था 

- इसका निर्माण चीन द्वारा उनके बेल्ट एण्ड रोड इनिश्यटिव के अंदर किया गया है 

- निर्माण के लिए नेपाल ने चीन से 215.96 million डॉलर का लोन भी लिया है 

- पिछले साल चीन के पूर्व विदेश मंत्री Wang Yi ने तब के नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा को दिया था 

- रविवार सुबह 11 बजे येती एयरलाइन्स का विमान सेती नदी मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया

- ये नेपाल मे हुए पिछले पाँच साल के विमान हादसों मे सबसे भयंकर हादसा था।

Next Story