कैटरीना ने मनाई पहली करवाचौथ, विकी कौशल के साथ सोशल मीडिया पे साझा की फोटो

Mumbai : कैटरीना और विकी कौशल ने हाल ही मे शादी कर बहुत सुर्खिया बटोरी थी और अब एक बार फिर ये बॉलीवुड जोड़ा सुर्खियों मे है। दरअसल गुरुवार को भारत मे करवाचौथ मनाई गई जिसमे पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। कैटरीना ने भी विकी कौशल के लिए व्रत रखा और साथ ही में फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की।
फोटो मे कैटरीना कैफ देसी बहु के अवतार मे विकी कौशल और उनके माता-पिता के साथ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी कैटरीना के सारी वाले पारंपरिक अवतार की भर भर के तारीफ की है। आइए पहले देख लेते है वो तस्वीरे जो कैटरीना ने अपने प्रशंकों के साथ साझा की है।
तस्वीरों को लोगों के साथ साझा करते हुए कैटरीना ने कैप्शन मे लिक्खा: "पहला #KarvaChauth"
बॉलीवुड जगत के बाकी साथियों ने भी दोनों को बधाई देते हुए बहोत सारे कमेन्ट करे है। प्रियंका चोपड़ा, श्वेता बच्चन, वैभवी मर्चन्ट जैसे नमी गिनामी लोगों ने जोड़े को बधाई दी है।
कैटरीना और विकी ने दिसम्बर 2021 मे विवाह रचाया था।