राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, दवाओं से ज्यादा दुवाओ का सहारा

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, दवाओं से ज्यादा दुवाओ का सहारा (Image: Twitter/manojmuntashir)
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, दवाओं से ज्यादा दुवाओ का सहारा (Image: Twitter/manojmuntashir)

नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव आल इंडिया मेडिकल में गंभीर हालत में ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। कहा जा रहा है की अब दवाइयों ने भी उन पर असर करना बंद कर दिया है और अब सिर्फ दुवाओ का सहारा है।  

आने वाले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए बहुत ज्यादा क्रिटिकल माने जा रहे है।  एक तरफ उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है वही दूसरी तरफ कहा जा रहा है की दवाईया भी उन पर कोई पॉजिटिव असर नहीं दिखा पा रही है। कमीडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के AIIMS हस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रक्खा हुआ है। 

भले ही उनकी हालत बहुत गंभीर हो लेकिन उनके परिवार को पूरा भरोसा है की वो जल्द ही ठीक होकर घर वापस आ जायेंगे। "राजू एक फाइटर है और जल्द ही हस्पताल से सही हो कर घर आ जायेंगे".

आपको बता दे की राजू श्रीवास्तव Gym में एक्सरसाइज करते हुए अचानक ही बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें हस्पताल ले जाया गया और वहा पे उनकी हालत में अभी तक कोई बड़ा सुधार नहीं आया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा ख़राब हो गयी है। उनके ऑर्गन्स सिर्फ लाइफ सपोर्ट के जरिये ही काम कर पा रहे है। परिवार ने लोगो से दुवा करने को कहा है की राजू जल्द ही पॉजिटिव रिस्पांस दे। 

(Image)