पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी को २ साल की जेल, मानव तस्करी के मामले में पाए गए दोषी
New Delhi : पंजाबी सिंगर दलेर मेहँदी को २ साल की सजा सुनाई गयी है। दरअसल सजा २ साल पहले सुनाई गयी थी जिसको दलेर मेहँदी ने चैलेंज किआ था और अब पटिआला कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा है।
फैसला आने के तुरंत बाद दलेर मेहँदी को अरेस्ट कर लिआ गया। गिरफ़्तारी के बाद दलेर मेहँदी को मेडिकल चेक-उप के लिए हस्पताल ले जाया गया। मामला २००३ का है जिसमे उनके और उनके भाई के खिलाफ मानव तस्करी के कुल ३१ मामले दर्ज़ किये गए थे।
दलेर मेहँदी पर अवैध तरीके से लोगो को देश विदेश भेजने का आरोप लगा था। कहा जाता है की इसके लिए वो लोगो से मोटी रकम भी वसूलते थे।
२००८ में कनॉट प्लेस स्थित ऑफिस में छापा मारा गया जहा से कुछ दस्तावेज और मोटी रकम बरामद हुई। लोगो का कहना है की रकम तो ली गयी लेकिन आज तक किसी की भी विदेश यात्रा की डील मेचुर नहीं हो पायी है।
२०१८ में पंजाब पटिआला कोर्ट ने सिंगर को २ साल की सजा सुनाई थी। लेकिन २ घंटे के बाद ही उनको जमानत भी दे दी गयी।
(Image)