दिल्ली में एक आदमी मंकी पॉक्स पॉजिटिव, भारत में अब तक ४ केस - रिपोर्ट
New Delhi : भारत में मंकी पॉक्स का चौथा केस आ गया है। दिल्ली का एक आदमी मंकी पॉक्स से संक्रमित पाया गया है। आश्चर्य की बात ये है की आदमी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
आपको बता दे की ये दिल्ली का पहला केस है। ३१ वर्ष के आदमी को अस्पताल में बुखार और सरीर में फोड़े होने के कारन भर्ती कराया गया है।
शनिवार को ही WHO ने मंकी पॉक्स को एक 'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' का दर्ज़ा दिया है।
अभी तक भारत के सभी तीन केस केरला से आये थे।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी संक्रमण को रोकने के लिए नए निर्देश जारी कर दिए है।
इंटरनेशनल पैसेंजर्स को निर्देश दिए गए है की वो बीमार व्यक्ति के कांटेक्ट में ना आये। साथ ही में उन्हें कहा गया है की मीट का सेवन न करे और अफ्रीका के वाइल्ड एनिमल्स से बने क्रीम, लोशन या पाउडर का इस्तेमाल करने से बचे।
इंटरनेशनल पैसेंजर्स को कंटामिनाशन का खास ख्याल रखते हुए कपडे और बेड शीट का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए करने का आदेश है।
मंकी पॉक्स के सिम्प्टम आने पे जल्द से जल्द हेल्थ केयर फैसिलिटी पे कांटेक्ट करने के आदेश है।