अरे बाप रे। इन्द्र देव के खिलाफ दर्ज़ की शिकायत जानिये UP का ये अनोखा मामला
Gonda : आपने लोगो को भगवान से शिकायत करते तो अक्सर सुना होगा लेकिन UP के एक किसान ने भगवान के खिलाफ ही कंप्लेंट रजिस्टर करा दी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक किसान ने बारिश की कमी से परेशान होकर बरसात के देवता इन्द्र देव के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज़ करते हुए उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
गोंडा जिले में स्तिथित झाला गांव के निवासी सुमित कुमार यादव ने संपूर्ण समाधान दिवस के चलते अपनी कंप्लेंट दर्ज़ की है। अपनी कंप्लेंट में उन्होंने कहा है की बारिश की कमी के चलते कई लोगो की ज़िन्दगी पे असर पड़ा है और इसके लिए कोई और नहीं इन्द्र देव ही ज़िम्मेदार है। उन्होंने अपनी कम्प्लेन में ये भी कहा की सिर्फ इंसान ही नहीं पानी की कमी के शिकार जानवर भी हो रहे है।
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है है की कंप्लेंट को डीएम ऑफिस तक भेज दिया गया है और एक्शन लेने के लिए कहा गया है। हलाकि जब ये खबर वायरल हो गयी तो इसके डीएम ऑफिस पहुंचने वाली बात को ऑफिसियल ने नकार दिया।
अब सच चाहे जो भी हो , ऐसी कंप्लेंट अपने आप में अनोखी तो है ही।