UK प्राइम मिनिस्टर इलेक्शन की रेस में भारत के ऋषि सुनक सबसे आगे

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
Rishi Sunak and other candidates for UK PM Post (image: Twitter/RishiSunak)
Rishi Sunak and other candidates for UK PM Post (image: Twitter/RishiSunak)

London : भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधान मंत्री हो सकते है। हाल ही में हुई वोटिंग के बाद अब सिर्फ चार कैंडिडेट्स बचे है तो बोरिस जॉनसन की जगह UK की कमान सम्हालेंगे। ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट्स मिले है जिसके चलते ये कहना गलत नहीं होगा की वो जल्द ही प्रधान मंत्री के पद पर दिख सकते है। 

तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान उन्हें ११५ वोट्स मिले, वही पैनी मोरडॉन्ट को ८२ वोट्स मिले। लीज़ ट्रस को ७१ और केमि बडेनोच को ५८ वोट्स मिले।  

जिस भी कैंडिडेट को १२० वोट्स मिलेंगे उसको टॉप २ में जगह मिल जायेगी। 

वोटिंग का अगला राउंड मंगलवार को होना है जिसमे ये लिस्ट और छोटी हो जाएगी और थर्सडे को सबके सामने आखिरी २ कैंडिडेट होंगे तो प्रधान मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

१,६०,००० योग्य वोटर्स के वोट से फैसला होगा यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधान मंत्री का। 

(Image)