मंकीपॉक्स के आये भारत में २ मामले, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स पे निगरानी बढ़ाने को कहा

New Delhi : भारत में मंकीपॉक्स के अब तक २ मामले आ चुके है। हालाँकि दोनों मामले केरला में आये है लेकिन सरकार ने एयरपोर्ट और पोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की हेल्थ स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए है।
यह फैसला एक मीटिंग के दौरान लिया गया जिसमे हेल्थ ऑफिशल्स एंड रीजनल ऑफिशल्स मौजूद थे। ऐसे मंकीपॉक्स का भारत में विदेश से आने का खतरा काम किया जा सकता है।
मीटिंग में क्या क्या कहा गया
# सभी अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाए
# किसी भी यात्री में लक्षण पाए जाने पे उसे तुरंत मेडिकल हेल्प के साथ क्वारंटाइन करने के आदेश है
# मीटिंग में सीनियर हेल्थ ऑफिशल्स एंड एयरपोर्ट ऑफिशल्स भी मौजूद थे
# मंकीपॉक्स चिकनपॉक्स की तरह छूने से फैलता है और पूरे शरीर में फोड़े हो जाते है
# मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन करने की सुविधा करने के आदेश है
कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स वैसे तो जानलेवा नहीं है लेकिन इसमें शरीर पर बड़े बड़े पस से भरे फोड़े हो जाते है और इसके निशान लम्बे समय तक रह सकते है। इसके इलावा ये इंसानो में फैलने वाली बीमारी है अगर को व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में आ जाये तो उसे भी ये बड़े आसानी से हो सकता है।
मेडिकली अभी तक इसका कोई इलाज़ नहीं है। क्वारंटाइन करना और सिम्पटम्स का इलाज़ करना ही एक मात्र रास्ता है।