UK प्राइम मिनिस्टर पोल्स: राउंड 1 में मिले ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट्स

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
UK प्राइम मिनिस्टर पोल्स: राउंड 1 में मिले ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट्स (इमेज: ट्विटर/ऋषि सुनक)
UK प्राइम मिनिस्टर पोल्स: राउंड 1 में मिले ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट्स (इमेज: ट्विटर/ऋषि सुनक)

New Delhi : बोरिस जॉनसन के स्टीफ़े के बाद अब यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधान मंत्री को चुन ने के लिए वोटिंग चालू हो गयी है। वोटिंग का पहल चरण बुधवार को था जिसमे भारतीय मूल के ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट्स मिले। 

आपको बता दे की पहली वोटिंग के दौरान 2 कैंडिडेट्स बहार भी हो गए। दरअसल, इलेक्शन में बने रहने के लिए कम से कम ३० MPs का आपके लिए वोट करना ज़रूरी है। 

नदीम जहवी और जेरेमी हंट वो २ कैंडिडेट्स थे जिन्हे ३० से कम वोट्स मिले। फॉरेन सेक्रेटरी लीज़ ट्रस को पहले चरण में ५० से अधिक वोट्स मिले। 

वोटिंग के ज़रिये अंत में २ कैंडिडेट्स रह जायेंगे जिनके बीच में असली मुकाबला होगा ब्रिटैन के प्रधान मंत्री बन ने के लिये।  जिस कैंडिडेट को सबसे ज्यादा वोट्स मिलेंगे वो सितम्बर ५ को प्रधान मंत्री घोषित कर दिया जायेगा। 

ऋषि सुनक अगर ये इलेक्शन जीत जाते है तो वो भारत के पहले ऐसे व्यक्ति बन जायेंगे जो UK में प्रधान मंत्री पद सम्हालेंगे।