Pathaan: Shah Rukh Khan ने शेयर किया John Abraham का first look

Mumbai : Shah Rukh Khan अपनी आने वाली मूवी Pathaan का प्रमोशन पूरे जोरों शोरों से कर रहे है। Instagram पर उन्होंने John Abraham का first look शेयर करते हुए फिल्म के लिए लोगों मे और उत्साह बढ़ा दिया है।
फोटो मे जॉन अब्राहम एक फाइटर की तरह आग की लपटों के बीच खड़े दिखाई देते है। आप भी देखे शाह रुख खान का ये सोशल मीडिया पोस्ट।
John Abraham ने भी पोस्टर अपने सोशल मीडिया पेज पे शेयर करते हुए लिखा की वो कुछ नहीं कहेंगे जो कहेगा उनका एक्शन कहेगा।
Shah Rukh Khan और John Abraham के साथ फिल्म मे Deepika Padukone भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।
आपको बता दे की शाह रुख खान पठान के साथ बड़े परदे पर लगभग 4 साल बाद वापसी करेंगे। सिद्धार्थ आनंद ने मूवी का निर्देशन किया है और ये बड़े परदे पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।