सोनाली फोगाट की ऑटाप्सी रिपोर्ट ने केस को दिया नया मोड

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
सोनाली फोगाट की ऑटाप्सी रिपोर्ट ने केस को दिया नया मोड (Image: Twitter/sonaliphogatbjp)
सोनाली फोगाट की ऑटाप्सी रिपोर्ट ने केस को दिया नया मोड (Image: Twitter/sonaliphogatbjp)

Goa : सोनाली फोगाट की हाल ही मे हार्ट अटैक से मौत होने की खबर सामने आई थी। भारतीय जनता पार्टी की सोनाली फोगाट की ऑटाप्सी रिपोर्ट ने नए खुलासे किए है जिस से ये कहा जा सकता है की उनका मर्डर किया गया है।

गोवा पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत मे लिया है। सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी से पुलिस ने देर रात तक केस के सिलसिले मे पूछताछ की।

सुधीर और सुखविंदर सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा एक ईवेंट में शामिल होने आए थे। सोनाली की भाई रिंकू ने FIR दर्ज करते हुए रेप और मर्डर का आरोप लगाया है।

रिंकू का यह भी कहना है की सोनाली का गोवा आने का कोई प्लान नहीं था उन्हे एक कॉनसपिरेसी के चलते ले जाया गया। यह एक पहले से सोचा समझा मर्डर प्लान था।  

अब आई ऑटाप्सी रिपोर्ट ने केस को और उलझा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मौत से पहले सोनाली फोगाट से जोर जबरदस्ती होने के सबूत पाए गए है।

हरियाणा मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के मुख्य मंत्री से केस के सिलसिले मे बात की और कहा की जैसा परिवार चाहता है वैसे ही तहकीकात की जाए।  परिवार ने मामले मे सीबीआई जांच की मांग रक्खी है। 

(Image)