MCD Elections: दिल्ली मे ‘मिनी सरकार’ को चुनने के लिए वोटिंग जारी

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
MCD Elections: दिल्ली मे ‘मिनी सरकार’ को चुनने के लिए वोटिंग जारी (Image: Twitter/ANI)
MCD Elections: दिल्ली मे ‘मिनी सरकार’ को चुनने के लिए वोटिंग जारी (Image: Twitter/ANI)

New Delhi : दिल्ली नगर निगम यानी कि दिल्ली की 'छोटी सरकार' को चुनने के लिए वोटिंग जारी है। आज MCD के election चल रहे हैं, जिसमें 250 वोट के लिए कुछ 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते नजर आएँगे। दिल्ली के 1,50,00,000 से भी ज्यादा मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए कर सकते हैं। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10:30 बजे सिविल लाइंस के अंडर हिल रोड मतदाता केंद्र पर पहुँचकर अपना वोट डालेंगे। इस पोलिंग बूथ पर सीएम केजरीवाल मतदान करेंगे। उस पोलिंग बूथ पर भी मतदाताओं की कतार लगी हुई है।

केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर दिल्लीवासियों से नगर निगम मे ईमानदार और काम करने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साफ, स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है। नगर निगम में एक भ्रष्टाचारमुक्त सरकार बनाने के लिये मतदान।

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से वोटिंग करने की अपील करते हुए दावा किया कि इस बार एमसीडी के कूड़े के पहाड़ पर झाड़ू चलेगी। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा की आपके वोट से दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति मिलेगी।