सीनियर सिटिज़न छूट: अब एयर इंडिया मे चलना पड़ेगा और भी महंगा

  • Facebook
  • Twitter
  • Reddit
  • Flipboard
  • Email
  • WhatsApp
सीनियर सिटिज़न छूट: अब एयर इंडिया मे चलना पड़ेगा और भी महंगा (Image: Pixabay)
सीनियर सिटिज़न छूट: अब एयर इंडिया मे चलना पड़ेगा और भी महंगा (Image: Pixabay)

New Delhi : अगर आप एक विद्यार्थी या फिर एक बुजुर्ग है और आप एयर इंडिया से ट्रैवल करते है तो आपके लिए अब प्लेन मे चलना और भी महंगा होने वाला है। एक खबर के मुताबिक बुजुर्ग और विद्यार्थीयो को मिलने वाली छूट को 50% से घटा कर अब 25% कर दिया गया है। 

मतलब अगर पहले 10,000 रुपए के टिकट के लिए जहा आपको 5000 रुपए देने होते थे अब उसी टिकट के लिए आपको 7500 रुपए खर्च करने होंगे। आपको बता दें की बाकी मिलने वाली छूट वैसी की वैसी ही रहेंगी। 

आज से पहले एयर इंडिया मे आर्म्ड फोर्सेस, पेरा मिलिटरी फोर्सेस, वार मे विधवा हुई महिला, गेलन्टरी अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, बुजुर्ग और विद्यार्थी को टिकट पर 50% का डिस्काउंट मिलता था। 

नए नियम सितंबर 29, 2022 से लागू हो जाएंगे। कंपनी का कहना है की ये फैसला मार्केट की अभी की कन्डिशन के हिसाब से लिया गया है।    

एयर इंडिया ने इसकी जानकारी अपनी अफिशल वेबसाईट पर भी लगा दी है। साथ ही मे सितंबर 28, 2022 को एयर इंडिया ने एक सर्कुलर जारी करके भी जानकारी दी है।